World cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, किसका पलड़ा है भारी और किसके हक में रहेगी धर्मशाला की पिच, यहां जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IND Vs NZ WC 2023: टीम इंडिया का मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड को पटखनी देने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. हालांकि यह भी अहम है कि भारतीय टीम की तरह न्यूजीलैंड भी इस विश्व कप में अपराजेय है.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • भारत ने वनडे मैच में न्यूजीलैंड को अधिक बार दी है मात 
  • दोनों टीमें इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हैं हारी

Cricket World Cup, India vs New Zealand: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. जी हां, आज यानी 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारत टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. आइए दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट से लेकर मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में जानते हैं. 

भारतीय टीम में दो बदलाव
भारत को अपनी टीम में बदलाव करने पड़े हैं, क्योंकि चोटिल हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को भी बाहर बैठना पड़ा है. सूर्या और शमी को टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
फैसला किया है.

उत्साह से लबरेज है टीम इंडिया
भारतीय टीम 14 अक्टूबर 2023 को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में जीतकर उत्साह से लबरेज है. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी हराया. बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट से रौंदकर वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कभी न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में चल रहे हैं.

भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार
न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले में ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पूर्वानुमान लगाना बेहद मुश्किल है. कुछ आंकड़े न्यूजीलैंड को विजेता बता रहे हैं और कुछ आंकड़ों में टीम इंडिया भारी नजर आ रही है. हेड टू हेड आंकड़ों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर हावी है, तो वर्ल्ड कप भिड़ंत में कीवी टीम को बढ़त हासिल है. वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें वनडे फार्मेट में अब तक कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. 

इनमें टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है. वनडे के आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि वर्तमान आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया पहले पायदान पर है, वर्ल्ड कप भी घरेलू मैदानों पर खेला जा रहा है और पिछली वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम के विजय होने के अच्छे आसार हैं.

वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड आगे 
अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा भारी रहा है और पिछले 20 साल यानी 2003 के बाद से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाई है. ऐसे में धर्मशाला के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी. वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 बार भिड़ंत हुई हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने पांच बार और तीन बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में आखिरी बार 2019 के सेमीफाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी. तब न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी.

किसी एक का अजेय-क्रम टूटना तय
भारत और न्यूजीलैंड लगातार चार जीत के साथ विजय रथ पर सवार हैं. दोनों टीमें आज जीत के 'पंजे' के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. अब तक अपने सभी मैच जीत चुकीं दो टीमों की यह टक्कर धर्मशाला के ठंडे मौसम में गर्मी पैदा करेगी और आज किसी एक का अजेय-क्रम टूटना तय है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर / कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम
भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इन्होंने साल 1990 से 2009 के बीच कीवी टीम के खिलाफ 42 मैचों की 41 पारियों में 1750 रन जड़े हैं. इस दौरान सचिन का बल्लेबाजी औसत 46.05 रहा है. विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 29 मैच खेले हैं और 1433 रन जड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट 55.11 की औसत से रन बनाते हैं.

यहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग   
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स में आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री भी सुन सकते हैं. मैच यदि आप ओटीटी में देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. आपको इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. 

रविवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. मुकाबला शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी करीब 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. टॉस जीतने वाली टीम फैसला करेगी कि वह पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक अपने चारों मैचों में पहले गेंदबाजी की है.

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए भी यह एक अच्छा मैदान है. यह मैदान बाकी मैदानों की तुलना में छोटा है, इसलिए यहां चौके-छक्कों की बरसात भी देखने को मिलती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं होती है, लेकिन तेज गेंदबाज अपनी स्किल्स का फायदा उठा सकते हैं.  

इस वर्ल्ड कप में अभी तक इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 364 रनों का रहा है, जबकि न्यूतम स्कोर 156 रनों का रहा है. इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन रहता है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 रन है. इसके अलावा इस मैदान पर ओस आने की संभावना भी रहती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. इन कारणों को देखकर लगता है कि इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे.

बारिश होने की आशंका
AccuWeather के मुताबिक, रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन बारिश होने की आशंका 42 प्रतिशत है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 26 km/h तक रहने का अनुमान है. फैन्स के लिए बुरी खबर ये भी है कि यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और इसी दौरान बारिश की आशंका सबसे ज्यादा है. धर्मशाला में दोपहर 2 बजे बारिश की आशंका 51 प्रतिशत और 3 बजे 47 प्रतिशत तक है. हालांकि अच्छी बात ये है कि 3 बजे के बाद बारिश की आशंका बेहद कम रह जाएगी. 4 से 6 बजे के बीच बारिश की आशंका करीब 14 प्रतिशत तक रहेगी इसके बाद ये 2 प्रतिशत तक रह जाएगी. इस लिहाज से मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी के नियमों के मुताबिक लीग मैच के लिए 'रिजर्व डे' का प्रावधान नहीं है. अगर आज का भारत vs न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. यह अच्छी बात है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड कप में अभी तक किसी भी मैच में खलल नहीं पड़ा है.


 

 

Read more!

RECOMMENDED