कोच्चि में इस अनोखे बूट को पेश किया गया, तो इसे देखने वाले हैरान रह गए. असल में ये बूट अगले महीने कतर में होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सिलसिले में बनाया गया है. इसे बनाने का मकसद फीफा वर्ल्ड कप के प्रति हिंदुस्तानियों के जोश को जाहिर करना है
450 किलो है बूट का वजन
इस बूट की लंबाई 17 फीट, ऊंचाई 6 फीट और वजन 450 किलोग्राम है. लोगों का मानना है कि इस बूट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जरूर जगह मिलेगी. इसे अब समुद्री जहाज के जरिए कोच्चि से कतर भेजा जाएगा और वहां जगह-जगह इसकी नुमाइश की जाएगी.
कतर में प्रदर्शित किया जाएगा बूट
बूट चमड़े, फाइबर, रेक्सिन, फोम शीट और एक्रिलिक शीट से बना है. बूट बनाने के प्रमुख कलाकार और क्यूरेटर एम दिलीप हैं. बूट को एक जहाज पर कतर ले जाया जाएगा और उस देश के मुख्य पर्यटन स्थलों पर प्रदर्शित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन फोकस इंटरनेशनल के नेतृत्व में कतर में बूट उतारा जाएगा. बूट को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक कोझिकोड समुद्र तट पर प्रदर्शित किया जाएगा.
20 नवंबर से शुरू हो रहा फीफा वर्ल्ड कप
कतर में FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी. दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों को इस खास टूर्नामेंट का इंतजार है. इसको लेकर सबका जोश हाई है, जिसका इजहार लोग अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं.