Babita Phogat On Sakshi Malik: रेसलर साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट का जवाब, तुम्हारा दर्द समझते हैं दीदी

रेसलर साक्षी मलिक की किताब 'विटनेस' (Witness) में बबीता फोगाट को लेकर गंभीर दावा किया है. साक्षी का दावा है कि बबीता फोगाट बृज भूषण शरण सिंह की जगह लेना चाहती थीं. उन्होंने ही दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पहलवानों को उकसाया था. इसपर बबीता फोगाट ने पलटवार किया और कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. बबीता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दीदी तुमको कुछ न मिला, हम तुम्हारा दर्द समझ सकते हैं.

Babita Phogat and Sakshi Malik (Photo/PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मशहूर रेसलर साक्षी मलिक की किताब  'विटनेस' (Witness) को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. साक्षी मलिक ने अपनी किताब को लेकर दिए इंटरव्यू में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और बबीता फोगाट जैसे खिलाड़ियों को लेकर कई दावे किए. साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट को लेकर दावा किया कि वो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की जगह खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिए उकसाया. अब रेसलर बबीता फोगाट ने इसका जवाब दिया है और साक्षी मलिक पर कटाक्ष किया है.

साक्षी को बबीता फोगाट का जवाब-
रेसलर साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट ने पलटवार किया है. हालांकि बबीता ने साक्षी मलिक का नाम नहीं लिया. लेकिन उनको दीदी कहकर तंज कहा. बबीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और आरोपों पर इशारों ही इशारों में जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि दीदी तुमको कुछ नहीं मिला, ऐसे में तुम्हारा दर्द समझा जा सकता है. बबीता न पोस्ट लिखा-
खुद के किरदार से जगमगाओं
उधार की रोशनी कब तक चलेगी!!
किसी को विधानसभा मिला, किसी को मिला पद
दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द!!

किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई!

साक्षी का आरोप बेबुनियाद- बबीता
बबीता फोगाट ने एएनआई से बातचीत में कहा कि साक्षी यह भी कह सकती हैं कि बबीता फोगाट ने ही यौन उत्पीड़न किया था. वह बार-बार बेबुनियाद आरोप लगा रही है. साक्षी मलिक यह भी कह सकती हैं कि मेडलों को गंगा नदी में फेंकने की योजना बबीता की ही थी.

बबीता की बहन का भी पलटवार-
बबीता फोगाट की बहन और मशहूर रेसलर गीता फोगाट ने भी साक्षी मलिक के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने अपनी बहन का बचाव किया. गीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कई खिलाड़ी बबीता फोगाट के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे, अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते रहते हैं, मैं उनको कहना चाहती हूं... बबीता ने कुश्ती में या राजनीति, जो भी मुकाम हासिल किया है. वरह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है, जहां पर कोई किसी तरह का पद मायने नहीं रखता... और रही बात अध्यक्ष बनने की तो सब जानते हैं अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था.
सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.

साक्षी मलिक का दावा-
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रेसलर साक्षी मलिक से सवाल पूछा गया था कि बृज भूषण शरण सिंह का आरोप है कि पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ था? इस सवाल पर साक्षी मलिक ने कहा कि बीजेपी के 2 नेताओं बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिल्ली में प्रदर्शन की परमिशन दिलाई थी. साक्षी ने दावा किया कि बबीता फोगाट बृज भूषण शरण सिंह की जगह WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED