वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ये मौका मिल रहा है. हालांकि भारत के खिलाड़ी पहली बार यानी साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाए थे. लेकिन इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का मौका है. चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों का 2021-23 के दौरान टेस्ट में कैसा परफॉर्मेंस रहा है.
बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया Vs टीम इंडिया-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 साइकिल में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जिसने 900 से ज्यादा रन बनाया हो. जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस तरह से बल्लेबाजों की परफॉर्मेंस देखें तो टीम इंडिया पिछड़ती नजर आ रही है.
टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज-
WTC के 2021-23 साइकिल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं. पुजारा ने 16 मैचों में 887 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 16 मैचों में 869 रन बनाए हैं. जहां तक ऋषभ पंत की बात है तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 868 रन बनाए. हालांकि ऋषभ पंत अभी चोटिल हैं और टीम से बाहर है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 10 टेस्ट मैचों में 700 रन ही बना पाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा 12 मैचों में 673 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 बल्लेबाज-
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस दौरान उनके सबसे सफल बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रहे हैं. जिन्होंने 16 मैचों में 1608 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. जबकि दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 1509 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 1252 रन बनाए हैं. जबकि ट्रेविस हेड ने 17 मैचों में 1208 रन बनाए हैं. 5वें नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 847 रन बनाने में सफल रहे हैं.
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया Vs टीम इंडिया-
अगर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया की गेंदबाजी देखी जाए तो इसमें भी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भारी हैं. 2021-23 साइकिल में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज आर. अश्विन रहे हैं. जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 61 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन लियोन ने लिया है. लियोन ने 19 मैचों में 83 खिलाड़ियों को आउट किया है.
टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 45 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 53 विकेट लिए हैं. अगर बात तीसरे सबसे सफल गेंदबाज की हो तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 16 मैचों में 51 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. जबकि टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा 12 मैचों में 43 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के चौथे सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी है, जिन्होंने 21 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. जबकि मोहम्मद सिराज 13 मैचों में 31 खिलाड़ियों को आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज स्कॉट बोलैंड हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 28 विकेट लिए हैं, जबकि कैमरन ग्रीन 16 मैचों में 23 खिलाड़ियों को आउट किया है.
ओवरऑल लिस्ट में टीम इंडिया का सिर्फ एक प्लेयर-
वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप 2021-23 साइकिल की बात करें तो ओवरऑल टॉप 5 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं. जबकि इस लिस्ट में टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम इंडिया के आर. अश्विन ओवरऑल लिस्ट में शामिल है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन पहले नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: