WTC Final Scenario: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को हरा दिया है. पर्थ टेस्ट (Perth Test) में जीत के साथ टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से नंबर-1 का ताज छीन लिया है.
डब्ल्यूटीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत 61.11% के साथ टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 57.69% जीत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है. न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई थी.
पर्थ टेस्ट में जीत के साथ भारत ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल (WTC Final India) में पहुंचने की उम्मीद जगा दी है. हालांकि, आगे की राह मुश्किल है. टीम इंडिया कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है? आइए इस सेनेरियो पर नजर डाल लेते हैं.
जीतने होंगे और मैच
भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस जीत से डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का रास्ता पूरा नहीं हुआ है. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे.
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी चारों मैच जीतने होंगे. अगर टीम इंडिया ऐसा कर लेती है तो जीत प्रतिशत 69.30% हो जाएगा. भारत पक्के तौर पर फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ये सीरीज 4-1 से जीतती है तो जीत का प्रतिशत 64.04% हो जाएगा.
3-2 से जीते तो?
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से जीत जाती है तो प्वाइंट्स टेबल में 58% पहुंच जाएगी. ऐसे में फिर टीम इंडिया को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. बॉर्डर गावस्कर के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज है.
भारत के फाइनल में पहुंचने के चांस इस सीरीज पर काफी निर्भर रहेंगे. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चार में से 3 मैच तो जीतने ही होंगे.
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी बड़े दावेदार हैं. न्यूजीलैंड 54.55% जीत के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं साउथ अफ्रीका 54.17% जीत के साथ पांचवे पायदान पर है.
न्यूजीलैंड घर पर इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड ये सीरीज जीत जाती है तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी. वहीं हारने पर रेस से बाहर हो जाएगी. इसी तरह साउथ अफ्रीका के चार टेस्ट बाकी हैं. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका है.