India WTC Final Qualification Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Test Series) के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Test Series) चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है. एडिलेड (Adilaide Test Ind vs Aus) में दूसरा टेस्ट चल रहा है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की लग रही है. ऑस्ट्रेलिया जीत से कुछ ही विकेट दूर है.
ऑस्ट्रेलिया की ए़डिलेड में जीत से सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया की ये सीरीज डब्लूटीसी फाइनल के लिए काफी अहम है. दोनों टीमें हर हाल में ये सीरीज जीतना चाहेगी.
टीम इंडिया अगर ये सीरीज जीत जाती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. वहीं सीरीज हारने पर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाए तब क्या होगा? आइए डब्ल्यूटीसी फाइनल के इस सेनेरियो पर नजर डालते हैं.
WTC प्वाइंट्स टेबल
फिलहाल डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में इंडिया टॉप पर है. भारत के 61.11% प्वाइंट हैं. वहीं साउथ अफ्रीका 59.26 फीसदी अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया 57.69% प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका 50 फीसदी अंक के साथ चौथे पायदान पर है.
न्यूजीलैंड को नुकसान
हाल ही में क्राइस्टचर्च में हुए टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के 3-3 प्वाइंट्स काटे गए हैं. इससे डब्ल्यूटीसी फाइनल का गणित बिगड़ गया है. प्वाइंट कटने से न्यूजीलैंड टेबल में चौथे से पांचवें पायदान पर आ गया है. इससे न्यूजीलैंड के लिए WTC फाइनल का सफर लगभग खत्म हो गया है.
सीरीज ड्रॉ हुई तो
टीम इंडिया अगर ये सीरीज बड़े अंतर से जीतती तो आराम से डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसा होने पर टीम इंडिया लगातार तीसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. वहीं अगर इंडिया 3-2 से सीरीज जीत जाती है तब भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, इसके लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराना होगा.
वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाती है तब भी टीम इंडिया लॉर्ड्स में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. इसके लिए भारत को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका को साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना होगा. साथ ही श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से सीरीज हराना होगा.
ऐसा होगा तभी टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी. फिलहाल टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. फाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सबसे बड़ी दावेदार हैं. इन तीनों में से किसी दो टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल होगा.