IND vs AUS WTC Final Scenario For India: पहले से तीसरे स्थान पर खिसकी इंडिया, Adelaide Test की हार ने बदला WTC का समीकरण, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, जानिए पूरा गणित

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test India vs Australia) में कंगारूओं ने जोरदार वापसी की है. भारत को एडिलेड में 10 विकेट से करारी हार (IND vs AUS) मिली है. एडिलेड की हार ने डब्ल्यटीसी का गणित (WTC Final Scenario For India) बदल दिया है. भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह कठिन हो गई है.

WTC Final Scenario For India After Adelaide Test (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • भारत के लिए WTC फाइनल की राह कठिन
  • प्वाइंट्स टेबल में लुढ़की टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया है. एडिलेड टेस्ट के बाद (Adelaide Test India vs Australia) सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

एडिलेड टेस्ट में भारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025) में बड़ा बदलाव हुआ है. कल तक टीम इंडिया में पहले स्थान पर थी लेकिन एडिलेड टेस्ट (WTC Final Scenario For India) के बाद तीसरे पोजीशन पर पहुंच गई है.

एडिलेड टेस्ट ने डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है. भारत के लिए फाइनल की राह कठिन हो गई है. आइए डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण जानते हैं.

भारत टॉप-2 से बाहर
एडिलेड में हार के बाद भारत को प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है. इस मैच से पहले भारत पहले पायदान पर थे. टीम इंडिया के 61.11% अंक थे. एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर पर खिसक गई है. भारत के अब 57.29% अंक हैं.

वहीं प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के अब 60.71% अंक है. वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के 59.26% प्वाइंट्स हैं. श्रीलंका के टेबल में चौथे पायदान पर है. श्रीलंका के 50 फीसदी अंक हैं.

फाइनल की रेस में कौन?
न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल रेस से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड इंग्लैंड से अगला मैच जीत भी लेती है तब भी फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी. ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंडिया और श्रीलंका है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के चांस ज्यादा लग रहे हैं. टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल कर देती है तो उसका भी चांस बन सकता है. 

भारत को क्या करना होगा?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं. ये तीन मैच ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में होने हैं. भारत को हर हाल में ये तीन मैच जीतने होंगे. 4-1 से सीरीज जीतने पर टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है.

अगर टीम इंडिया सीरीज 3-1 से जीतती है तब थोड़ी राह कठिन हो जाएगी. तब टीम इंडिया को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका साउथ अफ्रीका को हरा दे. 

श्रीलंका पर निर्भर
अगर सीरीज ड्रॉ हो गई तब भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है. ऐसे में उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हरा दे. साथ ही साउथ अफ्रीका श्रीलंका को टेस्ट हरा दे. तब टीम इंडिया फाइनल में आराम से पहुंच जाएगी. 

कुल मिलाकर टीम इंडिया की फाइनल की राह कठिन हो गई है. दूसरे टेस्ट में कंगारूओं ने जोरदार वापसी की है. भारत को एडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट मैच तीसरे दिन की खत्म हो गया.

Read more!

RECOMMENDED