WTC Final खेलने के लिए Team India सहित 5 टीमें दावेदार, न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारत को 4-0 से Australia को हराना ही होगा, जानें किसका और कैसा बन रहा समीकरण

ICC World Test Championship Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आ गई है. अब भारत को WTC Final की रेस में बने रहने के लिए पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना ही होगा.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से खेलनी हैं 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 
  • मौजूदा समय में टीम इंडिया 58.33% प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर 

Team India WTC Final Scenarios: न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया (Team India) प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी लेकिन घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इससे भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. 

टीम इंडिया यदि न्यूजीलैंड से सीरीज 3-0 से जीत जाती तो न्यूजीलैंड का पत्ता WTC के Final खेलने से कट गया होता लेकिन इस टीम की अभी भी उम्मीदें बनी हुई हैं. WTC Final खेलने के लिए Team India सहित 5 टीमें दावेदार हैं. इनमें  भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. आइए जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए किसका और क्या बन रहा समीकरण?

1. टीम इंडिया ऐसे पहुंच सकती है फाइनल में 
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. यह सीरीज 22 नंवबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है. यदि भारतीय टीम को  WTC Final में पहुंचने के लिए किसी और टीम के जीत-हार पर निर्भर नहीं रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चार मुकाबलों में हराना ही होगा. मौजूदा समय में भारतीय टीम के 14 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 58.33% प्वाइंट्स हैं. यदि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 5-0 से जीतने में सफल होती है तो उसके कुल 68.42% प्वाइंट्स हो जाएंगे. 

इस तरह से वह शान से WTC Final में पहुंच जाएगी. यदि भारतीय टीम 4-0 से विजय प्राप्त करती है तो टीम के 64.91% प्वाइंट्स होंगे. इस तरह से भी भारत फाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन इससे कम जीत पर भारत को दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. यदि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-3 से हार जाती है तो WTC Final के फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा. ऐसी स्थिति में भारतीय चाहेंगे कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज 1-1 से ड्रा हो जाए. वहीं साउथ अफ्रीका अपने बचे हुए दोनों सीरीज श्रीलंका और पाकिस्तान से 1-1 से ड्रा करे. उधर, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज 0-0 से ड्रा पर छूटे. यदि ऐसी स्थितियां बनती हैं तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंच जाएगी. 

2. ऑस्ट्रेलिया को क्या करना होगा 
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 62.50% प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. WTC Final के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4 जीत चाहिए. उसे अभी 7 मैच खेलने हैं. भारत से अपनी जमीन पर 5 मैच और 2 मैच श्रीलंका में खेलनी है. यदि ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से भारत को हरा देता है तो उसके 62.50% प्वाइंट्स हो जाएंगे और यह टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया का भले ही बाद में श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहे. इसका असर नहीं पड़ेगा.

3. श्रीलंका को खेलने हैं अभी इतने टेस्ट मैच  
श्रीलंका अभी 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ इंडिया के बाद प्वाइंट्स टेबल में 55.56% प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. अभी इस टीम को दो-दो मैचों की दो टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है. यदि श्रीलंका की टीम चारों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके  69.23% प्वाइंट्स हो जाएंगे और इस तरह यह टीम WTC Final में पहुंच जाएगी. यदि यह टीम तीन मैचों में भी विजय प्राप्त करती है तो उसकी उम्मीदें कायम रहेंगी. दो टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलांक टीम रेस से बाहर हो जाएगी.

4. भारत से सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की उम्मीदें जिंदा
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड टीम की WTC Final में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. अभी इस टीम के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ कुल 54.55% प्वाइंट्स हैं. न्यूजीलैंड भी सूची में चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड अभी घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यदि यह टीम तीनों टेस्ट मैच अंग्रेजों से जीत जाती है तो उसके 64.28% प्वाइंट्स हो जाएंगे और इस तरह से टीम फाइनल में जगह बना लेगी. 

5. साउथ अफ्रीका अभी है इस स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका अभी प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ पांचवें स्थान पर है. अभी इस टीम को अपने घर में पाकिस्तान और श्रीलंका से दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका यदि दोनों टीमों से चारों टेस्ट मैच जीत जाती है तो 69.44% प्वाइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी. एक भी टेस्ट हारने से टीम की स्थिति दैनीय हो जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED