India-Pakistan महामुकाबले से पहले WWE सुपर स्टार 'द रॉक' ने जारी किया वीडियो मैसेज, कहा- ठहर जाएगी दुनिया

Dwayne Johnson India vs Pakistan Match: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने-सामने होंगे. दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसक सबसे बड़ी भिड़ंत को देखने का इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले का रोमांच ऐसा है कि WWE के बाहुबली भी इसका इंतज़ार कर रहे हैं.

Dwayne Johnson India vs Pakistan Match, t20 World Cup 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • 23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
  • द रॉक ने वीडियो संदेश के जरिए क्रिकेट प्रेम जाहिर किया

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो गए हैं, लेकिन फैंस को 23 तारीख का इंतजार है, जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगीं. इस मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमी के साथ WWE के सुपर स्टार द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन भी कर रहे हैं.

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के सुपर स्टार द रॉक भी इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने इस मैच को लेकर अपने उत्साह को कुछ यूं बयां किया है. एक वीडियो संदेश में द रॉक ने कहा है कि, 'जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराएंगे तब सारी दुनिया रुक जाएगी. यह एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है. अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर का समय आ गया है. सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का समय'.

सुपर-12 के ग्रुप-बी में है भारतीय टीम

बता दें, इस वर्ल्ड कप टी-20 में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. भारतीय टीम को सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं.

वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

Read more!

RECOMMENDED