आईपीएल (IPl) में तेज शतक लगाना हो या बल्लेबाजी का लोहा मनवाना हो, यूसूफ पठान का नाम जहन में अपने आप आ जाता है. यूसूफ पठान का जिक्र आते ही साल 2007 का टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल याद आता है. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बने. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया. डेब्यू के साथ ही विश्व चैंपियन बनने वाले इस काबिल खिलाड़ी का आज 40वां बर्थडे है. आज उनके बर्थडे टरबुटालाइन वाला किस्सा याद करना जरूरी है, क्योंकि वाडा ने इस दवा को बैन करके रखा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस दवा से मांसपेशियों की ताकत बढ़ जाती है.
जब यूसुफ ने गलती से खा ली थी टरबुटालाइन की दवा और हो गए बैन
यूसुफ ने यह दवा गले के इंफेक्शन से निजात पाने के लिए खाई थी. यूरोपियन रेस्पिरेटरी जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ किया है कि टरबुटालाइन दवा के सेवन से मांसपेशियों की ताकत बढ़ जाती है. आपको बता दें कि इस तरह से दवाओं का सेवन करके कोई खेल खेलने में व्यक्ति अपनी वास्तविक क्षमता से अधिक खेल सकता है. यही कारण है कि वाडा ने इसे बैन किया है, और इसी दवा के सेवन के बाद यूसूफ पठान डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, लेकिन यूसूफ पठान ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पत्र के जरिए ये कहा था कि उन्होनें ये दवा जानबुझ कर नहीं खाई, उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका मकसद अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना कतई नहीं था, उन्होने गले के इंफेक्शन से निजात पाने के लिए ये दवा खाई थी.
तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली टीम का हिस्सा रहे
अपने आईपीएल करियर में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) 3 बार ऐसी टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. साल 2008 के पहले आईपीएल सीजन में यूसुफ राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और राजस्थान की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही . इसके अलावा 2012 और 2014 में यह पठान खिलाड़ी केकेआर की टीम का हिस्सा था और इन दो सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. इन सबके अलावा भी यूसुफ ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड भी अपने करियर में बनाए हैं जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.
इतिहास लिखने वाले यूसूफ पठान
क्रिकेट में इतिहास लिखने वाले खिलाड़ी की बात हो और यूसूफ पठान का जिक्र ना आए ऐसा मुमकिन नहीं. साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान सेथा. इस खेल के साथ ही यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था और इसी आगाज के साथ यूसूफ पठान ने अपने डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन बन इतिहास लिख डाला. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया.
जब मुस्लमान हो या पठान वाले सवाल पर यूसूफ ने दिया था मजेदार जवाब
यूसूफ पठान के भाई इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बात साल 2020 के जून महीने की है, जब इरफान ने टिकटॉक (TikTok) पर एक मजेदार वीडियो (Viral Video) बनाया था. इस वीडियो में इरफान ने यूसुफ पठान पुछा था कि - 'मुसलमान हो या पठान...' इस पर यूसुफ ने गजब तरीके से जवाब दिया. यूसुफ जवाब देते हैं, 'पठान हूं...' इरफान पूछते हैं, 'मतलब मुसलमान नहीं हो?' फिर यूसुफ कहते हैं, 'मुसलमान हूं...' फिर इरफान कहते हैं, 'एक जवाब दो..' तो यूसुफ कंफ्यूज हो जाते हैं.
लव लाइफ भी है काफी दिलचस्प
बात 2011 की है यूसूफ अपने भर वडोदरा लौटे थे, तब उन्हें अपनी फिटनेस में मदद के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की तलाश थी. फिर उनकी मुलाकात फिजियोथेरेपिस्ट आफरीन से हुई. मुंबई की रहने वाली आफरीन उन दिनों वडोदरा में प्रैक्टिस करती थीं. यूसुफ जब आफरीन से मिले तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया. आफरीन को भी यूसुफ भा गए. एक साल के अफेयर के बाद, दोनों ने मार्च 2012 में यूसुफ पठान और आफरीन ने सगाई कर ली और फिर शादी.