Yuzvendra Dhanashree Divorce: डांस से शुरू हुई थी लव स्टोरी... फिर ड्रीम वेडिंग... और अब तलाक, अलग हुए युजवेंद्र और धनश्री

जज के पूछने पर चहल और धनश्री, दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. अलग होने की कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया है. एबीपी न्यूज के अनुसार, मामले से परिचित एक वकील ने बताया कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी जरूरी औपचारिकताएं हुईं. सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान, जज ने कपल को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया, जो करीब 45 मिनट तक चला. 

नहीं बैठ पा रही थी कैम्पेटिबिलिटी 
जज के पूछने पर चहल और धनश्री, दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. जब उनसे उनके अलग होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी कैम्पेटिबिलिटी ठीक नहीं बैठ पा रही है. उनकी आपस मे बनती नहीं है. ऐसे में, चर्चा के बाद, जज ने आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी. 

अब चहल और धनश्री अब कानूनी रूप से पति-पत्नी के रूप में बंधे नहीं हैं. जल्द ही उन्हें कोर्ट से तलाक का सर्टिफिकेट मिल जाएगा. कानूनी कार्यवाही के बाद, चहल और धनश्री दोनों ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कीं. हालांकि, दोनों ने ही अपने तलाक के बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. 

4 साल पहले हुई थी शादी 
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी. चहल समेत कई क्रिकेटर घर पर फंसे हुए थे और अपनी बेचैनी दूर करने के लिए कोई रास्ता तलाश रहे थे. तभी उन्हें सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो दिखे, जिससे उनके रिश्ते की शुरुआत हुई. झलक दिखला जा 11 पर एक इंटरव्यू में धनश्री ने अपने रिश्ते की शुरुआत का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे." तब युजी ने धनश्री से डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया. 

प्रोफेशनल टीचर-स्टूडेंट के तौर पर शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही कुछ और बन गया. चहल ने खुद रणवीर इलाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि वह धनश्री की हर बात पर फिदा थे. उन्होंने अपने पैरेंट्स को उनके बारे में बताया और फैसला किया कि वे उन्हें डेट नहीं बल्कि सीधा उनसे शादी करना चाहते थे. 8 अगस्त, 2020 को, इस जोड़े ने अपने सगाई की घोषणा की और 22 दिसंबर, 2020 को शादी. 

2023 से रिश्ते में आने लगी थी खटास 
उनकी शादी का पहला साल काफी खुशनुमा रहा क्योंकि वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शोयर करते थे. धनश्री आईपीएल मैचों में रेगुलर उनका सपोर्ट करने आती थीं. 2022 तक, उनका रिश्ता मजबूत रहा, दोनों ने एक-दूसरे के करियर का एक्टिवली सपोर्च किया. लेकिन 2023 में उनका एक साथ दिखना कम हो गया, और 2024 में, उनके रिश्ते में खटास की बात सामने आने लगी थीं. हालांकि, इसे चहल ने पब्लिकली खारिज कर दिया. लेकिन साल के अंत तक अंदाजा लग गया कि इस कपल ने अलग होने का फैसला किया है. अटकलें तब और तेज हो गईं जब फैन्स ने देखा कि चहल ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री की सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जबकि धनश्री ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. 

 

Read more!

RECOMMENDED