IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ चहल का शानदार प्रदर्शन, 4 ओवर में झटके 4 विकेट, अब सिर पर सजी पर्पल कैप

आईपीएल 2022 का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. राजस्थान ने इस मैच को तीन रन से जीता. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. चहल ने मैच में चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.

Yuzvendra Chahal (Photo: Twitter/@yuzi_chahal)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • युजवेंद्र चहल के सिर सजी पर्पल कैप
  • उमेश यादव को छोड़ा पीछे 

IPL में न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि फैंस को भी इंतजार रहता है कि किसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा और किस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सजेगी. आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के सिर पर पर्पल कैप सजती है. 

इस बार यह पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के सिर पर सज रही है. चहल ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए. 4 मैचों में सिर्फ 9.45 की औसत से 11 विकेट लेकर चहल शीर्ष स्थान पर पहुंच गए है.

उमेश यादव को छोड़ा पीछे 

वहीं, केकेआर के उमेश यादव के 5 मैचों में 10 विकेट हैं. उमेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार ओवर में 48 रन देकर विकेट हासिल किया था. वहीं, इस मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर चार विकेट झटकने वाले दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कुलदीप यादव ने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप किसे मिलती है? 

जब 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब से ही पर्पल कैप की शुरुआत की गई थी, जो टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. पूरे सीज़न में, पर्पल कैप लेने वाला बदलता रहता है और सीज़न समाप्त होने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप की प्रतिकृति पुरस्कार में दी जाती है. उन्हें 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी जाती है. 

  • पर्पल कैप सीजन के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दी जाती है.
  • सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज मैदान में रहते हुए पर्पल कैप पहनता है.
  • टाई होने की स्थिति में बेहतर इकॉनमी रेट वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है.

 

Read more!

RECOMMENDED