एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीख़ों का ऐलान कर दिया गया. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. इसके 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी.
The dates of the Asia Cup cricket tournament have been announced. This tournament will be played in hybrid model from 31 August to 17 September. Its 4 matches will be played in Pakistan and 9 matches in Sri Lanka. Apart from India, teams from Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Bangladesh and Afghanistan will participate in this tournament.