टीम इंडिया में विश्वकप 2024 में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इस बात की खुशी देशभर में है. आज भारतीय टीम की प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात भी है. इससे पहले 1983 में वर्ल्डकप जीता था, उससे पहले 2007 में टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया, 2011 में भारत ने वन-डे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया और 2013 में भारत ने चैपिंयंस ट्रॉफी अपने नाम की.
Team India has created history by winning the World Cup 2024. There is happiness all over the country about this. Today the Indian team also has a meeting with Prime Minister Modi. Before this, it had won the World Cup in 1983, before that it won the T20 World Cup in 2007, in 2011 India won the One-Day World Cup title and in 2013 India won the Champions Trophy.