चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए भारी पड़ गई है. टूर्नामेंट से पीसीबी को लगभग 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसका असर अब डोमेस्टिक खिलाड़ियों पर पड़ रहा है, जिनकी मैच फीस 90% तक कम कर दी गई है. स्टेडियम अपग्रेड और अन्य तैयारियों पर खर्च किए गए पैसे की तुलना में टिकट और स्पॉन्सरशिप से कमाई बहुत कम रही.