दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चल रही घरेलू सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ शबनम शकील को भारतीय महिला टीम में शामिल कर लिया. 17 साल की शबनम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेंगी. भारतीय टीम को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ अभी तीसरा वनडे खेलना है. इसके बाद एक टेस्ट और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे.
In this Video, Fast bowler Shabnam Shakeel has been included in the Indian women's team for the ongoing home series against South Africa. 17-year-old Shabnam will be making her debut in international cricket for the first time.