टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. दिलचस्प बात ये है कि न्यूजीलैंड को भी अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार मिली है. टीम इंडिया के लिए पहला शुभ समाचार ये है कि अब न्यूज़ीलैंड भी उतने ही दबाव में है जितना दबाव में भारत. दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है लिहाजा रविवार को मुकाबला करो या मरो का है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूज़ीलैंड की एक नहीं कई कमज़ोरी सामने आई हैं जिसका फायदा टीम इंडिया उठा सकती है. पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने 31 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. देखें खास पेशकश.
After being defeated by Pakistan in the opening encounter of the T20 World Cup, India will face New Zealand in their second match of the T20 World Cup on October 31. New Zealand also lost to Pakistan on Tuesday. So both the teams, India and New Zealand will be under pressure to win October 31 match. Former Indian cricketer Madan Lal talks about India vs New Zealand match in this special show.