बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई. टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे की कप्तानी करेंगे. दूसरे वनडे में रोहित टीम से जुड़ेंगे. जडेजा का वनडे में कम बैक हुआ. इसके अलावा 31 मार्च से शुरू IPL का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों के मुताबिक अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती, तो 14 मई को चेपक स्टेडियम, धोनी के फेयरवेल मैच की मेजबानी करेगा. हालांकि, ये CSK का आखिरी लीग मुकाबला नहीं होगा. खेल जगत की और खबरों के लिए देखते रहें खेल चक्कर
Team India was announced for the last 2 Tests and ODI series of the Border-Gavaskar Trophy. No change in the Test team. Hardik Pandya will captain the ODI for the first time in place of Rohit Sharma. Rohit will join the team in the second ODI. Jadeja came back in ODIs. IPL 16th season starting from March 31 could be Mahendra Singh Dhoni's last season as a player. According to Chennai Super Kings officials, if the team fails to qualify for the playoffs, the Chepauk Stadium will host Dhoni's farewell match on May 14.