भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं और तीसरे नंबर पर भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दोनों मुकाबलों में बुमराह ने कुल 15 विकेट झटके थे. इसके साथ ही टेस्ट के टॉप-5 ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल शामिल हैं.
Indian fast bowler Jasprit Bumrah has become the number-1 bowler of Test. While South Africa's Kagiso Rabada is at second place and India's spinner Ravichandran Ashwin is at third place. In the first two matches against England, Bumrah had taken a total of 15 wickets. Along with this, Ravindra Jadeja, Ashwin and Akshar Patel are included in the top-5 all-rounders of Test.