आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया. सात मैचों में यह मुंबई की तीसरी जीत है. आज शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. छह में से चार मैच जीतकर आरसीबी सीजन की टॉप थ्री टीमों में से एक है, जबकि पंजाब ने भी छह में से चार मैच जीते हैं.