IPL के एक मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान अभिषेक पोरोल और केएल राहुल चमके. मैदान के बाहर विराट कोहली और टीम बेंगलुरु ने डांस किया, वहीं रोहित शर्मा अपना मोबाइल ढूंढते दिखे. आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस भिड़ेंगे. मुंबई लगातार 3 जीत से जोश में है, वहीं हैदराबाद को प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए जीतना ज़रूरी है.