बीती रात आईपीएल में आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान को 11 रन से हराकर इस सीज़न की पहली जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिससे टीम बेंगलुरु पॉइंट्स टैली पर तीसरे स्थान पर पहुँच गई है. इसके साथ ही आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. यह मैच चेन्नई में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा, जहाँ दोनों टीमों ने अब तक 8 मैचों में केवल 2 जीत हासिल की हैं और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं.