शतरंज के भारतीय खिलाड़ी आर प्रगाननंदा ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. 16 साल के इस खिलाड़ी ने केवल 39 चालों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को मात देकर हर किसी को चौंका दिया है. इस जीत के बाद प्रागननंदा 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं और भारतीय ग्रैंडमास्टर के 8 पॉइंट हो गए हैं. चेन्नई में 2005 में जन्में आर प्रागननंदा बचपन से ही शतरंज के माहिर खिलाड़ी रहे हैं. 7 साल की उम्र में ही प्रागननंदा ने शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. साल 2016 में 10 साल 10 महीने की उम्र में ही प्रागननंदा ने इंटरनेश्नल मास्टर की उपाधि हासिल कर ली थी. देखें पूरी खबर.
A 16-year-old Indian Chess Grandmaster R Praggnanaddha amazed everyone as he defeated World No. 1, Magnus Carlsen, in just 39 moves in an online chess tournament. Watch this video to know more about Praggnanandhaa.