खेल जगत से जुड़ी इस वक्त की शानदार खबर आ रही है. 2024 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार का ऐलान हो गया है. निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज में हालही में वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश को खेल रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा था.