पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) ने इतिहास रच दिया. बेहद रोमांचक मुकाबले में उन्होंने सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में ये भारत का पांचवां पदक है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, लगातार दूसरे ओलंपिक में सिल्वर जीतकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) ने नया इतिहास रच दिया है. नीरज लगातार 2 ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) यदि गोल्ड जीतते तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले दुनिया के 5वें और भारत के पहले खिलाड़ी बन सकते थे, लेकिन वो इस रिकॉर्ड से चूक गए.