कल चिन्नास्वामी में हुए घमासान में बैंगलोर ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेलकर बैंगलोर की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से इस सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी आई. देखें IPL के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.
Lucknow Super Giants' Nicholas Pooran smashed the fastest fifty of IPL 2023 against Royal Challengers Bangalore on Monday. Take a look at fastest fifty list.