भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 13 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने. टीम इंडिया ने 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल किया. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी शामिल रहे. यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत है, जिसने 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर दिया.