अब बात करते हैं पाकिस्तान के विराट फैन की... जाहिर है पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं, लेकिन टीम इंडिया की पड़ोसी देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है खासकर विराट कोहली की... हम आपको लाहौर में विराट के एक फैन से मिलवाते हैं जिन्होंने अपनी बाइक पर विराट का नाम लिखवा लिया है... लिहाजा इस बाइक से जहां भी वो जाते हैं विराट की दीवानगी उनके साथ चलती है.