रविवार को कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक कमाल कर दिखाया. गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया. रिंकू की कामयाबी पर सुरेश रैना का क्या कहना है, देखें.
KKR's Rinku Singh registered his name in record books after he snatched the game from Gujarat Titans on Sunday by hitting 5 consecutive sixes in the last over. See what Suresh Raina said on Rinku's innings.