मलेशिया में हुए U-19 T20 वुमेन वर्ल्ड कप जीतकर हिंदुस्तान की बेटियों ने इतिहास रच दिया है... बीती रात देश का नाम रौशन करनेवाली बेटियों ने देश की सरजमीं पर कदम रखा तो उनका जबरदस्त स्वागत किया गया...आपको बता दें कि भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया... यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने यह खिताब जीता है... पहली बार उन्होंने 2023 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी.