उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ROWING COMPETITION का शानदार नजारा दिखा. जब एक साथ ढेर सारी नौकाएं यहां की झील में मुकाबले के लिए एक-दूसरे से होड़ लगाती दिखीं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत यहां ROWING COMPETITION का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता 29 मई को शुरू हुई थी और तीन दिन तक चली. बुधवार को इसका समापन हुआ. प्रतियोगिता के आखिरी दिन कोलकाता और पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा रहा. इन दोनों यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने गोल्ड पर कब्ज़ा किया. अपनी सफलता से उत्साहित खिलाड़ियों का सपना वैश्विक मंच पर देश का झंडा लहराने का है.
A spectacular view of the ROWING COMPETITION was seen in Gorakhpur, Uttar Pradesh. When a lot of boats were seen competing with each other for competition in the lake here. Rowing competition was organized here under the Khelo India University Games.