बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 42 साल की लवली चौबे, 41 साल की पिंकी, 34 साल की रूपा रानी टिर्की और 33 साल की नयनमोनी सेकिया ने इतिहास रच दिया है. इन चारों ने राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल में भारत को पहला पदक दिलाया, वह भी स्वर्ण पदक. भारतीय महिला टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया. जीत के बाद इस सभी खिलाड़ियों से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत आपको दिखाते हैं.
42-year-old Lovely Choubey, 41-year-old Pinky, 34-year-old Roopa Rani Tirkey and 33-year-old Nayanmoni Sekia have created history in the Birmingham Commonwealth Games. All four gave India its first medal in lawn ball at the Commonwealth Games, that too a gold medal. The Indian women's team defeated South Africa 17-10 in the final. Show you the exclusive conversation with all these players after the win.