सिमरन शेख ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी से निकलकर क्रिकेट के मैदान पर अपनी खास पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. सिमरन को अब BCCI की महिला क्रिकेट लीग में यूपी वॉरियर्स की ओऱ से खेलने का मौका मिला है. अपने टैलेंट और काबिलियत के दम पर सिमरन धारावी में चर्चित हो चुकी हैं और अपने परिवार को भी गर्व का एहसास करा रही हैं. सिमरन का क्रिकेट करियर धारावी की गलियों से शुरू हुआ था. जबकि इनकी प्रतिभा को पंख लगे यहां के क्रॉस मैदान में. फिर ये यूनाइटेड क्लब में शामिल हुईं. इसके बाद इन्हें अंडर-19 और मुंबई सीनियर टीम में भी खेलने का मौका मिला. 21 साल की सिमरन लेग स्पिनर हैं और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. ये मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं. इस साल महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस 10 लाख रुपये में ही इन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
Simran Shaikh has succeeded in making a special identity on the cricket field by leaving Dharavi, the largest slum in Mumbai. Simran has now got a chance to play for UP Warriors in the BCCI Women's Cricket League. On the strength of her talent and ability, Simran has become famous in Dharavi and is also making her family proud. Simran's cricket career started from the streets of Dharavi. While his talent got wings in the cross field here. Then she joined the United Club. After this, he also got a chance to play in the Under-19 and Mumbai senior team. Simran, 21, is a leg-spinner and bats right-handed. She does batting in the middle order. In the auction for the first season of the Women's Premier League this year, UP Warriors included her in their team for a base price of Rs 10 lakh only.