थाईलैंड बैडमिंटन ओपन में युवा खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के विनर और नौंवी रैंकिंग के चीन के खिलाड़ी शी यूकी को 21-18 और 22-20 से शिकस्त दी. वहीं सायना नेहवाल और लक्ष्य सेन ने भी अपने-अपने मुक़ाबलों में जीत हासिल कर ली.
Young player Kiran George made a big upset in Thailand Badminton Open. He defeated All England Badminton Championship winner and ninth ranked Chinese player Shi Yuqi by 21-18 and 22-20. At the same time, Saina Nehwal and Lakshya Sen also won their respective matches.