टेक्नोलॉजी

Best Tablets for Students: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये टैबलेट, कीमत 20 हजार रुपये से कम

मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • Updated 10:40 AM IST
1/6

Lava Magnum XL Wi-Fi+4G Tablet: लावा कंपनी का यह टैबलेट 10.1 इंच की HD स्क्रीन के साथ आता है. जो रिजोल्युशन 1280x800 पिक्सल को सपोर्ट करता है. यह टैब कैमरा के साथ आता है, जिसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह बलेट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसमें 6100 mAh लिथियम पोलिमर बैटरी दी गई है. इसमें वॉइस कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है. Lava Magnum XL टैबलेट की कीमत 9,599 रुपये है. 
 

2/6

Nokia T10 Android 12 Tablet: नोकिया का यह टैबलेट 8 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. जिसका रिजॉल्यूशन 800 x 1280 पिक्सल है. इसमें Unisoc T606 चिपसेट के साथ आता है, जो Android 12 पर रन करता है. इसमें 5250 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें AI फेस अनलॉक फीचर, डुअल स्पीकर्स व सेकंड स्क्रीन जैसे ऑप्शन्स दिया गया है. यह  दो साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम व 3 साल के मुफ्त सिक्युरिटी अपडेट के साथ आता है. इसकी कीमत 11,999 रुपये हैं. 
 

3/6

Realme Pad Mini WiFi+4G Tablet: रियलमी का यह टैबलेट 8.7 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो रिजोल्युशन  800 x 1340 पिक्सेल को सपोर्ट करता है. इसे Unisoc Tiger T616 चिपसेट से लैस किया गया है, यह Android 11  पर रन करता है. इस टैबलेट में 6400 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें कैमरा भी दिया गया है. टैब के पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अलग-अलग काम में सहूलियत के लिए इस टैब में 3 मोड्स (आई कम्फर्ट, रीडिंग और डार्क) दिए गए है. इसकी Realme Pad Mini की कीमत 12,999 रुपये हैं. 
 

4/6

Lenovo Tab K10: यह टैबलेट 10.3 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. यह रिजोल्युशन 1200 x 1920 पिक्सल को सपोर्ट करता है. इसमें Mediatek MT6762 Helio P22T का सपोर्ट दिया गया है, जो Android 11 रन करता है. इसमें 7700 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जर के साथ आता है. इसमें भी कैमरा सपोर्ट दिया गया है. टैब के पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह टैब डुअल स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो, डुअल माइक्रोफोन, TUV सर्टिफाइड आई प्रोटेक्शन के फीचर्स के आता है. इसकी कीमत 12,999 रुपये हैं. 
 

5/6

Oppo Pad Air Tablet: ओप्पो यह टैबलेट 10.36 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है, जो IPS LCD आई केयर डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है. जिसका रिजॉल्यूशन 1200 x 2000 पिक्सेल दिया गया है. यह Snapdragon 680 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है, जो Android 12 बेस्ड ColorOS 12 पर रन करता है. इसमें 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो क्वॉड स्पीकर्स के साथ डुअल विंडो, स्प्लिट स्क्रीन, मल्टी डिवाइस कनेक्शन, क्लिपबोर्ड शेयरिंग, फाइल ड्रैग एंड ड्रॉप, वन टैप पेयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है. इस टैब की कीमत 15,499 रुपये है. 
 

6/6

Samsung Galaxy Tab A8: सैमसंग का यह टैबलेट 10.5 इंच के TFT LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1200 x 1920 पिक्सल है. इसमें Unisoc Tiger T618 चिपसेट लगाया गया है, जो One UI 5 बेस्ड Android 11 पर रन करता है. इसमें 7040 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें  8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 15,499 रुपये हैं. यह 4GB RAM और 64GB ROM स्टोरेज के साथ आता है.