अगर आप भी इस दिवाली नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. कई कार मेकर्स अपने व्हीकल पर ऑफर दे रहे हैं. यहां हम आपको कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं जिनपर दिवाली पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. इन कारों पर 30 हजार रुपये से ज्यादा के ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज बेनिफिट्स और कॉरपोरेट बेनिफिट्स के लिए कैश डिस्काउंट शामिल हैं.
मारुति ऑल्टो K10 पर 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है.
Renault Kwid पर 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर हैं. इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सेलेरियो पर 59,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है. इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है.
मारुति वैगनआर पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस हैचबैक कार की कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये के बीच है.
मारुति स्विफ्ट पर 50,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इस पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.71 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Grand i10 Nios और Aura दोनों पर 33,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.43 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये और ऑरा की कीमत 6.09 लाख रुपये से 8.87 लाख रुपये के बीच है.
इस महीने मारुति इग्निस पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. 10,000 रुपये तक की नकद छूट भी है। इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से लेकर 7.72 लाख रुपये के बीच है.
रेनो ट्राइबर पर आप 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस एमपीवी की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है.
Honda City पर इस महीने 37,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर हैं. होंडा सिटी कार की कीमत 11.57 लाख रुपये से लेकर 15.52 लाख रुपये तक है.
टाटा हैरियर और सफारी दोनों पर 45,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हैरियर की कीमत 14.70 लाख रुपये से 22.20 लाख रुपये और सफारी की कीमत 15.35 लाख रुपये से 23.56 लाख रुपये के बीच है.