टेक प्रेमियों के लिए.'Google Pixel 7' Series को न्यूयॉर्क में ''Made by Google'' इवेंट में लॉन्च कर दिया गया. कंपनी के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स कई खूबियों से लैस हैं. गूगल के इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च किया है. इसके अलावा पहली बार गूगल वॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी इस इवेंट में पेश किया गया. जानिए गूगल के इन नए प्रोडक्ट्स के बारे में...
Pixel 7 and Pixel 7 Pro: पिक्सेल 7 6.3 इंच डिस्प्ले वाला फोन है, जबकि पिक्सेल 7 प्रो में 6.7-inch display है. दोनों ही फोन में बेज़ल छोटे हैं, जबकि ब्राइटनेस 25 प्रतिशत अधिक है. कंपनी का दावा है कि इन फोन की बैटरी दमदार है, यह 72 घंटे तक चल सकती है. खास बात ये भी है कि इनमें गेमिंग और स्क्रॉलिंग में बैटरी की खपत कम होगी. दोनों ही फोन में कैमरे भी दमदार है. दोनों फोन के कैमरे उन्नत टेलीफोटो लेंस और उच्च क्वालिटी ज़ूम से लैस हैं. पिक्सेल 7 प्रो में triple rear camera system है. दोनों ही फोन में फ्रंट कैमरे बेहतरीन फेस रिकॉग्निशन सुविधा से लैस हैं. इन दोनों फोन में पहले से ताकतवर नए प्रोसेसर लगे हैं. साथ ही नई पीढ़ी की चिप में अलग से Tensor Processing Unit है. जिसके जरिए फोन में गूगल की Artificial Intelligence और personal intelligence सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इन दोनों फोन की कीमत करीब 50 हजार से 75 हजार रुपये तक होगी. दुनिया के 17 देशों में इनकी बिक्री 13 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी.
Google Pixel Watch: केवल मोबाइल ही नहीं, बल्कि दूसरे गैजेट्स के मामले में भी गूगल अब पीछे नहीं है. इस बार कंपनी ने पहली बार स्मार्टवॉच लांच किये हैं, जो एप्पल वॉच को टक्कर दे सकते हैं. इनकी कीमत करीब 29 हजार रुपये से शुरु होती है. कीमत भले ही एप्पल वॉच और दूसरी कंपनियों के स्मार्टवॉच के मुकाबले ज्यादा है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इनमें contactless payments औऱ music control समेत कई खास सुविधाओं से लैस हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये बेहतरीन साबित हो सकते हैं. इसके निर्माण के लिए गूगल ने फिटबिट से हाथ मिलाया है.
Google Assistant: Assistant बोलकर टाइप करने से, आप कीबोर्ड पर टाइप करने की तुलना में औसतन 2.5 गुना तेज़ी से टाइप करने, संपादित करने और संदेश भेजने के लिए Google से आसानी से बात कर सकते हैं, और अब अधिक भाषाओं में - स्पेनिश, इतालवी और फ्रेंच में. यह और भी मजेदार हो रहा है! जब आप कोई संदेश लिख रहे होते हैं, तो सहायक वॉयस टाइपिंग अब आपके संदेशों के लिए प्रासंगिक इमोजी का सुझाव दे सकती है और आपको इमोजी का सटीक नाम जाने बिना भी अपनी आवाज़ के साथ सम्मिलित करने के लिए खोज करने देती है.
Nest Doorbell: इस डोर बेल की मदद से आप घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ देख सकते हैं. इस डोरबेल के साथ आपको कभी भी बैटरी चार्ज करने या बिजली खत्म होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपका वाई-फाई एक दिन काम न भी करे, तो भी आप किसी भी महत्वपूर्ण क्षण को याद नहीं करेंगे. नया नेस्ट डोरबेल अपनी स्थानीय मेमोरी में एक घंटे की महत्वपूर्ण घटनाओं को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड कर सकता है.
Nest Wifi Pro: सभी प्रोडक्ट्स के साथ गूगल ने एक राउटर भी लॉन्च किया है. जिसकी आपको 6 गुना ज्यादा तेज स्पीड मिलेगी. 6 GHz बैंड के साथ आपको काफी बेहतर स्पीड मिलेगी. अब आपको किसी मीटिंग या मूवी देखते वक्त कोई परेशानी नहीं होगी.