टेक्नोलॉजी

दुनिया में हैं भी नहीं... AI ने बना दी ऐसे लोगों की तस्वीरें, आप भी देखें मशीन की नजर में कैसा दिखता है होली का त्योहार

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • Updated 8:04 PM IST
1/7

क्या आपने कभी सोचा है कि सेल्फ लर्निंग मशीन होली को किस तरह देखती है? इसी को देखने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को होली के बारे में बताया गया और उससे इसकी तस्वीरें बनाने के लिए कहा गया. ऐसा करके, यह देखा गया कि आखिर एआई की नजर से होली कैसी दिखती है. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)
 

2/7

यहां आप उन लोगों की तस्वीरें देख रहे हैं जिनका अस्तित्व दुनिया में है ही नहीं. बता दें, ये सभी मशीन-जेनेरेटिड तस्वीरों हैं. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)
 

3/7

कंटेंट क्रिएटर्स एआई का इस्तेमाल आजकल नए टूल और एप्लिकेशन बनाने में मदद करने के लिए करते हैं. उदाहरण के लिए, एआई का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है. जैसे- फिल्म निर्माताओं के लिए अच्छी स्टोरीलाइन, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एडिटिंग प्रक्रिया आदि. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)

4/7

एआई-जनरेटेड आर्ट में एब्स्ट्रेक्ट से लेकर पोर्ट्रेट तक बना सकता है. इसका इस्तेमाल चित्र, संगीत और यहां तक ​​कि कविता बनाने के लिए भी किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)


 

5/7

हालांकि, आलोचकों का दावा है कि एआई कभी-कभी रचनात्मकता और भावनाओं की सूक्ष्म बारीकियों को पकड़ने में असमर्थ होता. और ये दोनों ही ऐसी चीज हैं जो किसी भी आर्ट को महान बनाती हैं. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)


 

6/7

इसके आलावा, एआई आर्ट में मानव कलाकार के व्यक्तिगत स्पर्श का अभाव होता है, और यह अक्सर खोखला लग सकता है. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)
 

7/7

हालांकि, जैसे-जैसे एआई तकनीक का विकास जारी रहेगा, इन कमियों में सुधार होने की संभावना है. (फोटो क्रेडिट: पीयूष अग्रवाल)