जर्मन ऑटो दिग्गज मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने पोप फ्रांसिस के लिए एक कार का खास तरह से कस्टमाइज की है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. पोप फ्रांसिस इस कार का इस्तेमाल सेंट पीटर्स स्क्वायर पर लोगों के अभिवादन के दौरान करेंगे. यह कार बैटरी से चलने वाली इतिहास की पहली पोपमोबाइल है. इस कार में कई तरह की सुविधाएं हैं.
इस कार में कांच की छतरी लगी है. जिसमें एक ऊंची सीट है. इसे सीट पर बैठने पर पोप फ्रांसिस को हर तरफ से देखा जा सकता है. जब पोप फ्रांसिस इस कार में बैठेंगे तो भक्त उनको अच्छ से देख पाएंगे.
पर्ल व्हाइट कलर की इलेक्ट्रिक जी-वैगन में पीछे की तरफ बेंच सीट नहीं है. इसकी जगह इसमें एडजस्ट करने वाली एक सेंट्रली पोजिशन वाली स्विवेल सीट है.
पोप फ्रांसिस के लिए विशेष तौर पर कस्टमाइज की गई ये कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. वेटिकन अगले साल पोप फ्रांसिस के रोम दौरे के दौरान इस इलेक्ट्रिक जी-वैगन का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है.
मर्सिडीज बेंज 94 साल से वेटिकन को कारों की सप्लाई कर रहा है. जबकि पिछले 45 सालों से पोप के लिए पोपमोबाइल सप्लाई कर रहा है. आपको बता दें कि साल 1981 में पोप जॉन पॉल द्वितीय की हत्या की कोशिश की गई थी. उसके बाद से बेन्ज ने बुलेटप्रूफ पोपमोबाइल की सप्लाई शुरू की.
नई पोपमोबाइल इस साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई EQG 580 इलेक्ट्रिक SUV पर आधारित है. यह इलेक्ट्रिक कार भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी.