टेक्नोलॉजी

Upcoming Smartphone in june 2023: जून में आ रहे Realme, Samsung और Oneplus के धांसू फोन, 200MP कैमरा समेत मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स

मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • Updated 1:28 PM IST
1/5

Realme 11 Pro सीरीज: कंपनी ने Realme 11 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो भारत में 8 जून 2023 को लॉन्च होंगे. इस हैंडसेट को कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च कर चुका है. इस हैंडसेट में आपको 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके साथ ही इसे डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 से लैस किया गया ह. फोन में 5000mAh की बैटरी और 100 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस सीरीज के कैमरे की बात करें तो Realme 11 Pro में 100MP का मेन कैमरा दिया गया है और एक 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है.  सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं Realme 11 Pro+ में 200MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
 

2/5

Samsung Galaxy F54: कंपनी इस फोन को 15 जून से पहले लॉन्च कर सकती है. Samsung Galaxy F54 में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट साथ आता है. फोन Exynos 1380 चिपसेट और Android 13 बेस्ड One UI 5.0 पर काम करता है. Samsung Galaxy F54 के बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में पीछे की तरफ 108MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
 

3/5

Oppo Reno 10 सीरीज: कंपनी इस सीरीज के चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. ये जून 2023 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज के तहत कंपनी Reno 10, 10 Pro और 10 Pro+ लॉन्च होगा. इसमें क्रमश: Snapdragon 778G, डाइमेंसिटी 8200 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा. वहीं यह Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 रन करेगा. इसके स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. वहीं यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसे टॉप वेरिएंट में 64MP+50MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है. इसमें 4700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 
 

4/5

iQoo Neo 7 Pro: कंपनी अपने इस ब्रांड न्यू फोन को जून के आखिरी में लॉन्च हो सकता है. जो Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस होने वाला है. वहीं इसमें Android v13 ओएस पर रन करेगा. इसमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगा, जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ 50MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसमें डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
 

5/5

Oneplus Nord 3: कंपनी ने इस हैंडसेट को चीन में Ace 2V के नाम से चीन में लॉन्च कर चुका है. इसी हैंडसेट का रीब्रैंडेड Nord 3 के नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगा. Oneplus Nord 3 में 6.72 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. वहीं इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें आपको Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट मिल सकता है, जो Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करेगा. Oneplus Nord 3 के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, वहीं सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.