Electric Bike: 20 साल के आदित्य ने बनाई ऐसी बाइक, 1 किमी चलने पर आएगा केवल 10 पैसे का खर्च

मध्य प्रदेश के छतरपुर के युवा ने सस्ती ई बाइक बनाने का कारनामा किया है. बेहद कम लागत में तैयार इस ई बाइक को चलाने का खर्च भी मामूली है. युवा का मकसद भी नेक है. क्योंकि इस ई बाइक महंगाई और प्रदूषण दोनों से निजात मिल सकेगी.

20 साल के आदित्य ने बनाई ऐसी बाइक, 1 किमी चलने पर आएगा केवल पैसे का खर्च
gnttv.com
  • छतरपुर,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • कम उम्र में किया बड़ा काम
  • 20 हजार रुपए का आया खर्च

आज के समय में पेट्रोल काफी महंगा हो गया है. 20 साल के आदित्य ने एक ऐसा अविष्कार किया है, जो आपकी जेब में पैसे और कलेजे को ठंडक देने वाला है. महंगे पेट्रोल और महंगी ई गाड़ियों के मुकाबले. ये साइकिल केवल 10 पैसे का खर्च आपसे एक किमी के सफर का मांगेंगी. हालांकि ये इस साइकिल का शुरुआती डिजाइन है. इसमें अभी और मोडिफिकेशन यानी बदलाव किया जाना है. जिसके बाद ये साइकिल बाजार में आने वाली है.

कम उम्र में किया बड़ा काम
आदित्य शिवहरे मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं. अपने इस अविष्कार की बदौलत फिलहाल सुर्खियों में हैं. बकौल आदित्य वो शुरू से ही मशीनों से प्रेम करते आए हैं. उन्होंने कई ऐसी चीज़ें कम उम्र में बना डाली. जिससे न केवल उनकी पहचान बनी, बल्कि इसके लिए उन्हें सम्मान और पुरस्कार भी मिले.

20 हजार रुपए का आया खर्च
आदित्य की जिज्ञासू प्रवृत्ति ने उन्हें आज दूसरे बच्चों से अलग ला कर खड़ा कर दिया है. आदित्य बताते हैं कि जब दूसरे लोग खेलने कूदने में लगे रहते थे, तो मेरा मन मशीनों की तरफ भागता था. यही वजह है कि उन्होंने अपने इस प्रोडक्ट का नाम खुद के नाम पर दिया है. आदित्य को इसे बनाने में 20 हजार रुपए का खर्च आया है, वो मानते हैं कि इससे किफायती सफर किया जा सकेगा.

सरकार से मदद चाहते हैं आदित्य
आदित्य चाहते हैं कि उन्हें इस बाइक को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से भी मदद मिले, ताकि वो इसे आम लोगों तक पहुंचा सके. आदित्य जैसे युवा बदलते भारत की पहचान बन रहे हैं. सही मायनों में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा कर रहे हैं. जिसमें तकनीकी और हुनर की बदौलत अब दुनिया के दूसरे देशों को हमने पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है.

 

Read more!

RECOMMENDED