अगर आप हर महीने बिजली का बिल आने से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. दरसअल, अब बिजली का मीटर और एडवांस होने जा रहा है. यहां तक की उत्तर प्रदेश में जुलाई यानी अगले महीने से ही 4G स्मार्ट बिजली मीटर (4G Electric Meter ) लगने जा रहे हैं. जो मीटर अभी इस्तेमाल हो रहे हैं, यह उनसे एकदम अलग होंगे.
पुराने मीटर की जगह लेंगे 4G मीटर
जिन घरों में पुराने बिजली के मीटर लगे हैं, उन्हें अपडेट कर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई जा रही है. कुछ दिन पहले इसे लेकर आधिकारियों ने जानकारी दी थी कि मौजूदा मीटर या पुरानी तकनीक के मीटर को भी स्मार्ट मीटर में बदल दिया गया है.
बता दें कि कई दिनों से स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चाओं का बाजार चल रहा है. कंज्यूमर हमेशा से ही पुरानी तकनीक पर आधारित बिजली मीटर का विरोध करते रहे हैं. इसके बाद यह बात सामने आई है कि इसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर होंगे, जो 4G तकनीक पर आधारित होने वाले हैं.
क्या है 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर
4G प्रीपेड मीटर बिल्कुल सिम कार्ड के पोस्टपेड प्लान की तरह काम करने वाला है. 4G मीटर लगने के बाद, आपको एक फिक्स पीरियड के लिए एक फिक्स कैपेसिटी और फिक्स युनिट की योजना को रिचार्ज करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी राहत यह है कि हर महीने बिजली बिल भरने के झंझट से भी निजात मिलने वाली है.
क्यों लगाए जाएंगे 4G मीटर
अब आप सोच रहे होंगे कि 4G मीटर लगाने का फैसला क्यों लिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि 4G प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली बिल का भुगतान समय पर होगा. उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर सकेंगे. बिजली चोरी की समस्या पर अंकुश लगेगा और बिजली मीटर से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें :