दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लगाए जाएंगे Advance Baggage Scanner, बुजुर्ग और महिलाओं को नहीं आएगी सामान की स्कैनिंग करवाने में दिक्क्त

अभी तक अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 400 एक्स-बीआईएस मशीनें लगाई जा चुकी हैं. इसके लग जाने से बुजुर्ग और महिलाओं को भारी सामान उठाने और उसकी स्कैनिंग करवाने में भी दिक्क्त नहीं आएगी. 

DMRC
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • अभी तक 400 एक्स-बीआईएस मशीनें लगाई जा चुकी हैं
  • बैगेज स्कैनर होगा एडवांस तकनीक से लैस

मेट्रो स्टेशन के सिक्योरिटी चेक प्वाइंट्स पर सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है. अब मेट्रो स्टेशन पर लगे एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एडवांस तकनीक से लैस बैगेज स्कैनर लगाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, बुजुर्ग और महिलाओं को भारी सामान उठाने और उसकी स्कैनिंग करवाने में भी दिक्क्त नहीं आएगी. 

इन एडवांस बैगेज स्कैनर्स में (X-BIS System) कौन से फीचर्स होंगे:

1. फास्टर बैगेज क्लीयरेंस  

 ये स्कैनर अब 550 बैग प्रति घंटे तक संभालने में सक्षम होंगे जो पहले लगभग 350 बैग प्रति घंटे हुआ करते थे. इसके लिए कन्वेयर बेल्ट की स्पीड 18 सेमी प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 30 सेमी प्रति सेकेंड कर दी गई है. इसका उद्देश्य विशेष तौर पर व्यस्त समय के दौरान सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स पर भीड़ न लगने देना है. 

2. प्रभावी सर्विलांस 

स्कैनिंग के दौरान, हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीर के साथ नए स्थापित बड़े आकार के मॉनिटर किसी भी विस्फोटक, हथियारों के खतरे आदि का जल्दी पता लगा सकेंगे. इसके अलावा, बैगेज इंस्पेक्शन एक्स-रे एंट्री करने में सक्षम होगा. 

3. इनपुट आउटपुट कन्वेयर 

इस नए सिस्टम में मैन्युअल रूप से अडजस्टेबल और एक्सटेंडेबल इंक्लाइंड कन्वेयर बेल्ट सिस्टम होगा जिसे बैगेज में डालते समय और आउटपुट पर समान रूप से नीचे किया जा सकता है. यह विशेष रूप से वृद्ध यात्रियों को अपने सामान को निचले स्तर के कन्वेयर पर आसानी से रखने में मदद करेगा. 

4. ऑडियो-वीडियो मॉनिटरिंग 

बैगेज स्कैनर के ठीक ऊपर लगा एक 360-डिग्री कैमरा एक्स-बीआईएस प्रोसेस की आसानी से ऑडियो और वीडियो फुटेज को कैप्चर कर सकेगा. ये फुटेज किसी भी अप्रिय घटना जैसे चोरी, यात्रियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच में तकरार के मामले में उपयोगी साबित होगी. 

स्कैनिंग मशीन में ड्यूटी पर लगे बैगेज ऑपरेटर (CISF स्टाफ) के लिए वायरलेस सेट, हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और मोबाइल फोन आदि के लिए चार्जिंग पोर्ट, यूनिफॉर्म या पानी की बोतल रखने के लिए हैंगर और मल्टी यूटिलिटी मूवेबल रैक भी लगाया जाएगा. 

कहां लगाया जाएगा ये नया सिस्टम?

बता दें, वर्तमान में, कश्मीरी गेट, एम्स, विश्वविद्यालय, हुडा सिटी सेंटर, राजौरी गार्डन, मयूर विहार Ph-1, नोएडा सेक्टर-18, पालम आदि जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 34 ऐसे बैगेज स्कैनर पहले ही लगाए जा चुके हैं. धीरे-धीरे, इस साल के अंत तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर ऐसे 250 से ज्यादा बैगेज स्कैनर लगाए जाएंगे.

वर्तमान में, डीएमआरसी नेटवर्क के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 400 एक्स-बीआईएस मशीनें लगाई जा चुकी हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED