साल 2022 खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. नए साल में लोग छुट्टियां मनाने के लिए कई योजनाएं बना रहे हैं. अगर आप भी नए साल पर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको सफर के दौरान इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ेगी. इंटरनेट डेटा की जरूरत डिजिटल भुगतान करने, वीडियो कॉल करने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में पड़ेगी. जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 300 रुपये के अंदर अधिकतम डेटा प्लान के साथ आने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. इस प्लान में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया प्रीपेड मोबाइल के प्लान शामिल है.
रिलायंस जियो
Jio 300 रुपये के अंदर आने वाले तीन प्लान प्रदान करता है. जो अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और जियो ऐप्स एक्सेस के साथ आते है. इसके साथ ही इन प्लान में आपको प्रतिदिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा. जियो का पहला प्लान 209 रुपये का आता 28 दिनों के लिए आता है, वहीं इसका 179 रुपये का प्लान 24 दिन और 149 रुपये का प्लान 20 दिन के लिए आता है. जिन यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी तक का डाटा चाहिए तो वह 14 दिन के लिए 119 रुपये का प्लान ले सकते हैं. साथ ही 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ 199 रुपये का प्लान आता है जो 23 दिनों के लिए होता है. 28 दिन के लिए 239 रुपये का प्लान और पूरे महीने के लिए 259 रुपये का प्लान ले सकते हैं.
अगर 2 जीबी प्रतिदिन का डाटा का प्लान की तलाश कर रहे हैं तो 299 रुपये की रिचार्ज कर सकते हैं. ये प्लान 28 दिनों के लिए आता है. वहीं 249 रुपये का प्लान 23 दिन और 296 रुपये का प्लान 30 दिनों के लिए आता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं.
एयरटेल
अगर आप एयरटेल यूजर है और प्रतिदिन 1 जीबी इंटरनेट डेटा प्लान देख रहे तो 209 रुपये वाला प्लान लें सकते हैं. इस प्लान में आपको 21 दिनों के लिए 1 जीबी प्रतिदिन डाटा मिलेगा. इसके साथ ही 239 रुपये की योजना ले सकते हैं जो 24 दिनों के लिए आता है. एयरटेल का 265 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए आता है. अगर 1.5 जीबी तक का डाटा प्लान की तलाश कर रहे हैं तो 299 रुपये का प्लान ले सकते हैं जो 28 दिनों के लिए आता है. वहीं 30 दिन के लिए 296 रुपये का प्लान आता है.
वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया के यूजर प्रतिदिन 1 जीबी तक डेटा प्लान के रूप में 199 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं. ये प्लान 18 दिनों के लिए आता है और 21 दिनों के लिए 219 रुपये का प्लान ले सकते हैं. 239 रुपये में 24 दिन और 269 रुपये में 28 दिनों के लिए 1 जीबी का इंटरनेट डाटा मिलता है. अगर आप 1.5 जीबी तक का डाटा प्लान खोज रहे हैं चो 299 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. जो 28 दिनों के लिए आता है. वोडाफोन आइडिया में 300 रुपये के नीचे 2 जीबी वाले डाटा प्लान नहीं आते है. अगर आप 2 जीबी वाला डाटा प्लान पाना चाहते हैं तो 319 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा.
ये भी पढ़ें