दस साल की एक बच्ची ने एमेज़ॉन की एलेक्सा असिस्टेंट को चैलेंज देने को कहा और एलेक्सा ने जो किया वो हैरान करने वाला है. गेम खेलते वक्त एक बच्ची ने एलेक्सा को चैलेंज देने को कहा तो वॉयस असिस्टेंट ने पावर सॉकेट में हाथ लगाने के लिए बोल दिया, लेकिन गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गयी.
बच्ची की मां ने ट्वीट कर बताया पूरा किस्सा
बच्ची की मां क्रिस्टिन लिवडेल (Kristin Livdahl) ने ट्विटर पर अपनी आपबीती बताई और साथ में एलेक्सा ने जो बोला उसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया. बच्ची की मां ने लिखा जब मेरी बेटी ने एलेक्सा को चैलेंज देने के लिए कहा तो एलेक्सा ने कहा कि फोन चार्जर को आधा ही पावर सॉकेट में लगाओ और फिर सिक्के से एक्सपोज़्ड पार्ट (मेटल एरिया) को टच करो.” क्रिस्टिन ने बताया कि जब ये सब हो रहा था तब वो वहां मौजूद थीं और उन्होंने चिल्लाते हुए एलेक्सा को इस चैलेंज के लिए मना कर दिया.
Alexa की गलती पर अमेजन ने मानी माफी
Alexa की इस गलती के बाद अमेजन ने भी अपनी गलती मानी और अपडेट भी जारी किया है. बीबीसी से शेयर किए स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि ग्राहक का भरोसा ही उनके हर काम का मुख्य केंद्र है. एलेक्सा को भी सही, उचित और मददगार जानकारियां देने के लिए ही डिजाइन किया गया है. उन्हें जैसे ही इस गलती का पता लगा. कार्रवाई करके इसे ठीक कर लिया गया.
इस घटना में बच्ची को कुछ नहीं हुआ, लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर से जब बच्चे इन वॉयस असिस्टेंट से बात कर रहे हों. इस तरह के सभी डिवाइस में Parental Controls का ऑप्शन होता है. Parental Controls सभी डिवाइस का नेटिव फीचर है.