WhatsApp पर आने वाला है ये कमाल का फीचर, ग्रुप नोटिफिकेशन्स से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp इन दिनों एक कमाल के फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर के आ जाने के बाद से 256 से ज्यादा सदस्यों वाला ग्रुप ऑटोमेटिक म्यूट हो जाएगा. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक ग्रुप में सदस्यों को जोड़ने की अपर लिमिट को बढ़कर 1,024 कर दिया था जो कि पहले 512 थी.

WhatsApp
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 256 से ज्यादा सदस्यों वाला ग्रुप हो जाएगा ऑटोमेटिक म्यूट

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए नए फीचर ऐप में एड करता रहता है. इसी क्रम में एक कमाल के फीचर पर काम चल रहा है. जिसके आने के बाद से यूजर्स को काफी सहूलियत होगी. हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सएप Do Not Disturb मोड फीचर को लॉन्च करने जा रही है. अब कंपनी ग्रुप को म्यूट करने के फीचर पर काम कर रही है. चलिए जानते हैं क्या है ये फीचर और कैसे काम करेगा.

हाल ही में कंपनी ने कम्युनिटी फीचर किया था लॉन्च

हाल ही में व्हाट्सएप ने Communities नाम के फीचर को रोलआउट किया है. इस फीचर के तहत कई ग्रुप को एक कम्युनिटी के अंदर रखा जा सकता है. इससे ग्रुप्स को मैनेज करने में आसानी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने एक ग्रुप में सदस्यों के जोड़े जानी की संख्या में बढ़ोतरी की है. यानी की अब एक ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ा जा सकता है. ऐसे में यह कई लोगों के लिए एक बेहतरीन फीचर साबित होगा तो कई लोगों के लिए सिरदर्द बनने वाला है. वजह है ग्रुप में एक के बाद एक आने वाला मैसेज. कई बारे चाहे अनचाहे ग्रुप में जुड़े रहना पड़ता है और अगर लगातार ग्रुप से रिलेटेड नोटिफिकेशन आता रहे तो व्यक्ति के लिए सिरदर्द बन जाता है.

256 से अधिक सदस्यों वाला ग्रुप हो जाएगा म्यूट

व्हाट्सएप अभी इसी फीचर पर काम कर रहा है. टेस्टिंग चल रही है और संभावना है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इस फीचर के तहत किसी ग्रुप में अगर सदस्यों की संख्या 256 को पार कर गई तो वह ग्रुप ऑटोमेटिक म्यूट मोड में चला जाएगा. हालांकि किसी भी समय ग्रुप को अनम्यूट करने का भी ऑप्शन होगा. इससे व्हाट्सएप यूजर्स को लगातार मिल रहे नोटिफिकेशन से आजादी मिलेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED