Apple iPhone 15: भारत में आज से शुरू हो रही Apple iPhone 15 सीरीज की सेल...क्या होगी कीमत, जानिए सबकुछ

Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. इसमें चार मॉडल शामिल हैं. भारत में Apple iPhone 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी. आज यानी 22 सितंबर से आईफोन 15 स्टोर पर मिलने लगेगा. लोगों ने सुबह से ही स्टोर पर भीड़ लगानी शुरू कर दी है.

Apple iphone15
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

काफी टाइम से जिस फोन का इंतजार हो रहा था फाइनली वो मार्केट में आने के लिए तैयार है. Apple iPhone 15 सीरीज भारत और अन्य देशों में शुक्रवार, 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन कई देशों में एक सप्ताह से कम समय से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन शुक्रवार से यूजर्स इसका लेटेस्ट एडीशन भी खरीद पाएंगे. नए iPhone 15 मॉडल शुक्रवार को सुबह 8 बजे से स्टोर्स पर और Apple की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.

Apple iPhone 15 सीरीज 15 सितंबर से 40 अन्य देशों के साथ भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. आज से, कंपनी प्री-ऑर्डर की शिपिंग भी शुरू कर देगी.नए iPhones की बिक्री आज से 40 से अधिक देशों में शुरू होगी, लेकिन मकाओ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों और क्षेत्रों के उपयोगकर्ताओं को नए डिवाइस को पाने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा.

क्या होगी कीमत?
विशेष रूप से, Apple ने अपने हालिया वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 के चार वर्जन पेश किए, जिनमें iPhone 15,iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन स्टोरेज क्षमताओं में आते हैं जिनमें 128GB, 256GB और 512GB की रैम दी जाएगी. ये पांच कलर गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध होगा. 128GB बेस स्टोरेज वाले iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये होगी, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. iPhone 15 Pro (128GB) की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है और अगर iPhone 15 Pro Max 256GB के साथ इसकी कीमत 1,59,900 रुपये होगी.

Watch और Airpod भी लॉन्च किए
कंपनी ने अपने 12 सितंबर के इवेंट में लेटेस्ट ऐप्पल वॉच सीरीज और यूएसबी-सी कार्यक्षमता के साथ एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किया. Apple Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि Apple Watch SE (2nd gen) की कीमत 29,900 रुपये होगी. Apple अपने ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर दोनों पर भी छूट दे रहा है. इस साल, Apple ने मुंबई और दिल्ली में अपने पहले 2 एक्सक्लूसिव इंडिया रिटेल स्टोर भी खोले. Apple स्टोर का उद्देश्य उत्पाद की बिक्री, सेवाओं और एक्सेसरीज के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करके ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान करना है.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें  
 


 

Read more!

RECOMMENDED