Apple WWDC 2023: आज से शुरू होने जा रहा Apple का WWDC इवेंट, मैकबुक एयर और AR हैंडसेट समेत लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट

Apple का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC 2023) आज से शुरू होने जा रहा है. जो 5 जून से 9 जून तक चलेगा. इसमें कंपनी कई प्रोडक्ट को दुनिया के सामने पेश करेगी. इस इवेंट में कंपनी 5 इंच का MacBook Air, iOS 17 अपडेट और AR/VR हेडसेट को लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं कि Apple WWDC 2023 को आप कहां पर ऑनलाइन देख सकते हैं और इसमें कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च होंगे.

Apple WWDC 2023 ( Photo - @theapplehub)
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

आज से एपल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC 2023) की शुरुआत होने जा रही है. एप्पल का यह इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा. इस इवेंट में कंपनी अपने कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है. जिसमें 15 इंच का MacBook Air, iOS 17 अपडेट और AR/VR हेडसेट शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही Apple अपने इस इवेंट में WatchOS 10 को भी लॉन्च कर सकता है. कंपनी इस इवेंट को Apple पार्क कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा. आइये जानते हैं कि Apple WWDC 2023 में कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है और इसे आप लाइव घर बैठे कहां पर देख सकते हैं. 

15 इंच का MacBook Air
कंपनी अपने इस Apple WWDC 2023 इवेंट में 15 इंच का MacBook Air को लॉन्च कर सकती है. लीक्स के मुताबिक 15 इंच का MacBook Air मौजूदा M2 मैकबुक एयर जैसा ही होने वाला है. जो कई बेहतरीन फीचर्स और कैपेबिलिटी के साथ आने वाला है. जो M2 प्रोसेसर पर रन करने वाला है. इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी भी मिल सकती है. यह अभी तक के आए मैकबुक से ज्यादा महंगा होने वाला है. 

Apple AR/VR हेडसेट ( (Reality Pro)
कंपनी  Apple WWDC 2023 इवेंट में AR/VR हेडसेट लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे कंपनी का प्रीमियम डिवाइस बताया गया है. जिसकी कीमत करीब 3000 डॉलर हो सकती है. एप्पल का VR हेडसेट हाई-रिज़ॉल्यूशन 4K स्क्रीन, अत्याधुनिक Apple सिलिकॉन, 12 GB RAM, 512 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आ सकता है. 

iOS 17
Apple WWDC 2023 इवेंट में कंपनी iOS 17 को पेश कर सकती है. जो कई फीचर्स के साथ आ सकता है. अगर लीक्स की माने तो इसमें एक डेडिकेटेड जर्नल ऐप, एक मूड ट्रैकर, कंट्रोल सेंटर अपग्रेड, एप्पल म्यूजिक के फीचर्स समेत बहुत कुछ होने वाला है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 17 में ऐप साइट लोडिंग फीचर भी मिल सकता है. 

WatchOS 10
एप्पल के इस इवेंट में WatchOS 10 भी पेश हो सकता है. जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकता है. इस अपडेट को बाद यूजर्स मौसम, गतिविधि ट्रैकिंग, कैलेंडर अपॉइंटमेंट की जानकारी वॉच के जरिए ही जान सकेंगे. इसके साथ ही इसमें विजेट स्टैक का भी फीचर मिल सकता है. 

Apple WWDC 2023: टाइम और शेड्यूल
एप्पल का यह इवेंट 5 जून को अमेरिकी समयानुसार सुबह 10 बजे PDT वहीं भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे एप्पल कीनोट के साथ शुरू होगा. वहीं 6 जून को दोपहर 1:30 बजे PDT (भारतीय समयानुसार 2 am IST) को प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन का आयोजन होगा. जिसमें डेवलपर्स कंपनी की नई टेक्नोलॉजी और अपडेट से रूबरू कराया जाएगा. 

Apple WWDC 2023: यहां देख सकते हैं 
इस इवेंट को Apple के  YouTube चैनल पर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ट्यून किया जाएगा. इसके अलावा Apple TV ऐप पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जिसे आप "वॉच नाउ' सेक्शन में जाकर देख सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED