सबसे बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए पॉपुलर ASUS भारतीय मार्केट में ROG सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. ASUS का अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 7 भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च करेगा. इसके बारे में ASUS ने ट्वीट करके जानकारी दी. कंपनी इस स्मार्टफोन को ASUS ROG Phone 6 के सक्सेसर के रूप में लाने जा रही है. जिसे पिछले साल जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था. ASUS ROG Phone 7 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च किया जाएगा.
दमदार प्रोसेसर से है लैस
ASUS के ROG Phone की गिनती सबसे बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन में होती है. अभी तक लॉन्च हुए ASUS ROG Phone में दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिला है. ASUS ROG Phone 7 में लेटेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होने वाला है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का FHD+ AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. जो सुपर स्मूथ 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.
Android 13 पर करेगा रन
ASUS ROG Phone 7 लेटेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होने के साथ ही एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड होने वाला है. जिसके चलते ये स्मार्टफोन काफी स्मूथ चलेगा और गेमिंग भी बिना किसी परेशानी के लुफ्त उठाया जा सकेगा. इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए 16GB तक रैम दिया गया है. वहीं ASUS ROG Phone 7 सिंगल-कोर टेस्ट में 1,958 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में 5,238 अंक लाए है.
यहां देख सकते हैं लॉन्चिंग इवेंट
हालांकि ASUS ROG Phone 7 के किसी फीचर्स को कंपनी की तरफ से जारी नहीं किया गया है. इसके लिए हमें इसके ऑफिशियल लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा. इस फोन के लॉन्च इवेंट को ASUS के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.asus.com/in/ पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. वेबसाइट पर 13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे भारतीय समय अनुसार भारत में लॉन्च किया जाएगा.