Best 5G Mobile Phones: इन 5G स्मार्टफोन की लोगों के बीच जबरदस्त डिमांड, कीमत 25 हजार से भी कम

भारत में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू होने वाली है. 5G सेवाएं शुरू होने से पहले ही बाजार में 5G स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है. जिसमें से बेहतरीन फीचर्स वाले पांच 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहा है. जिनकी कीमत 25 हजार रुपये से काम है.

Best 5G Smartphone
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • 108MP के साथ आता है Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन
  • स्नैपड्रैगन 778G के चिपसेट पर रन करता है iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन

भारत में जल्द ही 5G सर्विस शुरू होने जा रही है. सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान भारती एयरटेल की तरफ से किया गया. जो इसी महीने से शुरू कर सकती है. वहीं जिओ की तरफ से 5G सर्विस शुरू करने को लेकर 15 अगस्त को कोई घोषणा कर सकती है. 5G सर्विस शुरू होने के बाद लोग 5G स्मार्टफोन की तरफ रुख करने लगे है. वैसे तो 5G स्मार्टफोन पिछले कुछ वर्षों से बाजार में उपलब्ध हो गए है. जिनमें से 5 ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से कम है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G: Xiaomi 11 लाइट एनई 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G चिप के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच 10-बिट AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है. वहीं लम्बे समय तक इसे यूज करने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी हुई है. जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 6GB/128GB वेरिएंट के साथ आता है. Xiaomi 11 Lite NE 5G की कीमत 24,999 रुपये है. 

OnePlus Nord CE 2 5G: अगर आप बजट में OnePlus का स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इसके बारे में विचार कर सकते है. OnePlus Nord CE 2 5G Mediatek Dimensity 900 पर रन है. वहीं यह स्मार्टफोन 6.43-इंच 90Hz स्क्रीन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी लगी हुई जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB/128GB और 8GB/128GB के साथ आता है. 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.  

Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग गैलेक्सी M53 5G 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं यह मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिप पर रन करता है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है. जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Samsung Galaxy M53 5G बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. वहीं इसका रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल हैं. 

Realme 9 Pro+ 5G: रियलमी का यह स्मार्टफोन डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 920 चिप पर रन करता है. Realme 9 Pro+5G स्मार्टफोन 6.4-इंच 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी हुई है जो 60W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है. Realme 9 Pro+5G के बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. 

iQOO Z6 Pro 5G: iQOO का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G के चिपसेट पर रन करता है. यह स्मार्टफोन 6.44-इंच 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. जिसमें 4,700mAh की बैटरी लगी है. जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है. 


 

Read more!

RECOMMENDED